Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana – केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा नागरिकों के लिए नई-नई योजनाएं लागू की जाती है जिससे उनको लाभ प्राप्त हो सके और उनका जीवन बेहतर बन सके। सरकार द्वारा महिलाओं, बच्चों, युवाओं सभी के लिए समय-समय पर नई-नई योजनाएं लागू की जाती है जिससे देश-प्रदेश का निरंतर विकास हो सके। ऐसी ही एक योजना राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जाती है। इस योजना के अंतर्गत पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को बेरोजगार भत्ता दिया जाता है।
योजना का नाम | मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना |
राज्य | राजस्थान |
लाभ | युवाओं को बेरोजगारी भत्ता |
पात्रता | पढ़े-लिखे युवा |
उद्देश्य | बेरोजगारी कम करना |
ऑफिसियल वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें |
सभी बेरोजगार युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अगर आप भी पढ़े लिखे हैं और अभी तक आपको कोई नौकरी नहीं मिली है तो आपके लिए यह सुनहरा अवसर है। सरकार आपको बेरोजगारी भत्ता देगी। बेरोजगार युवाओं के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री युवा संबल योजना की शुरुआत कर दी है।
Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana
मुख्यमंत्री युवा संबल योजना एक जन कल्याणकारी योजना है जिसके अंतर्गत युवाओं को बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाता है। इस योजना के अंतर्गत पढ़े-लिखे युवाओं को बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाता है। जिन युवाओं को अभी तक नौकरी नहीं मिल पाई है जो नौकरी के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं लेकिन किसी कारण से नौकरी नहीं मिल पा रही है तो उन सभी को बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा।
मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के अंतर्गत युवा एवं युवतियां यानी लड़के और लड़कियां सभी आवेदन कर सकते हैं। सभी युवाओं एवं युवतिओं को इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया जाता है। मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के अंतर्गत युवाओं को ₹4000 प्रति महीना और युक्तियों/विकलांग को ₹4500 प्रति महीना के हिसाब से बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाता है।
पढ़े लिखे होने के बावजूद भी नौकरी नहीं लगने के कारण बहुत सारे युवा परेशान रहते हैं। इसलिए राजस्थान सरकार ने इसी समस्या को दूर करने के लिए उन गरीब एवं बेरोजगार नागरिकों के लिए एक योजना की शुरुआत की है जिसके तहत सभी बेरोजगार नागरिकों को सरकार की ओर से प्रत्येक महीने 4000 और 4500 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। यह राशि युवाओं को 2 साल तक दी जाएगी।
Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana Aim
सरकार द्वारा किसी भी योजना को संचालित किए जाते समय उसका उद्देश्य जरूर होता है। इसी तरह मुख्यमंत्री युवा संबल योजना का प्रमुख उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता प्रदान करना है जिससे वह अपना खर्चा आसानी से निकाल सकें। पढ़े-लिखे युवाओं की बेरोजगारी संख्या देखते हुए इस योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत युवाओं को नौकरी न मिलने तक ₹4000 एवं ₹4500 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana Benefits
- मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना के तहत शिक्षित बेरोजगार युवा नागरिकों को लाभ प्रदान किया जायेगा।
- मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना से मिलने वाली राशि लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।
- लाभार्थियों को 2 साल तक बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा।
- यदि किसी आवेदक की 2 साल के अंदर नौकरी लग जाती है तो उसे बेरोजगारी भत्ता मिलना बंद हो जायेगा।
- मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना के अंतर्गत लड़कों को ₹4000 प्रति महीने बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाता है।
- मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना के अंतर्गत लड़कियों को ₹4500 प्रति महीने बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाता है।
- मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना के अंतर्गत विकलांगों को ₹4500 प्रति महीने बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाता है।
- आवेदन करने के पश्चात युवाओं को स्किल ट्रेनिंग के लिए राजस्थान स्किल एंड लिवलीहुड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन से इंटर्नशिप प्राप्त करनी होगी।
- जब आवेदक इंटर्नशिप प्रमाणपत्र ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करेंगे तभी उन्हें बेरोजगारी भत्ता मिलना शुरू होगा।
- योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज में अपना नाम रजिस्टर्ड करवाना जरुरी है।
Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana Eligibility
- आवेदक को राजस्थान का मूलनिवासी होना चाहिए।
- सामान्य श्रेणी के नागरिकों की आयु 21 से 30 साल होनी चाहिए और SC/ST वर्ग के नागरिक की आयु 21 से 35 वर्ष होनी चाहिए।
- एक परिवार के अधिकतम 2 व्यक्ति इस योजना में आवेदन कर सकते है और लाभ प्राप्त कर सकते है।
- यदि कोई युवा नागरिक अपनी ग्रेजुएशन की पढाई पूरी कर चुका है और वह अपनी आगे की पढाई कर रहा है तो वह भी आवेदन कर सकता है।
Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana Documents
- आधार कार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जन आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- वार्षिक आय प्रमाण पत्र
- भामाशाह कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक खाता विवरण
- 10वीं कक्षा की मार्कशीट
- ग्रेजुएशन की मार्कशीट
Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana Online Apply
- मुख्यमंत्री युवा संबल योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको Menu पर क्लिक करके Job Seekers पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद Job Seekers वाले आप्शन में आपको Apply for Unemployment Allowance पर क्लिक करना है।
- अब इसके बाद आपको यहाँ 3 आप्शन मिलेंगे सिटीजन, उद्योग या फिर गवर्नमेंट एम्प्लॉयी, आपको अपने हिसाब से सही आप्शन सेलेक्ट करना है।
- अब आपके सामने पूरा रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल कर जायेगा आपको ध्यानपूर्वक सही जानकारियां भरनी हैं।
- सभी जानकारी भरने के पश्चात सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- अब आपको SSO ID प्राप्त होगी, आपको SSO ID और पासवर्ड और कैप्चा कोड की मदद से लॉगिन कर लेना है।
- इसके बाद एक फॉर्म खुल जायेगा, यहाँ पूछी गयी सभी जानकारी भर दें और साथ ही मांगे गए सभी जरुरी दस्तावेजों को अपलोड कर लें।
- इसके बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।