Nrega Job Card List 2024 – मनरेगा जॉब कार्ड नई लिस्ट जारी, मोबाइल पर देखें नई सूची

Nrega Job Card List

Nrega Job Card List 2024 – मनरेगा योजना के तहत सरकार आपको सालाना कम से कम 100 दिन गारंटी रोजगार देगी। MGNREGA का पूरा नाम ‘महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम’ है जो 2005 में शुरू हुई। इसका मुख्य उद्देश्य प्रत्येक परिवार में एक व्यक्ति को एक वित्तीय वर्ष में कम से कम 100 दिन का रोजगार उपलब्ध करना है। MGNREGA Job Card को ऐसे व्यक्ति बनवा सकते हैं जो बेरोजगार हैं।

मनरेगा की लिस्ट हर साल जारी होती है जिसमें नए लाभार्थियों को जोड़ा जाता है एवं जो लाभार्थी योजना के अंतर्गत अपात्र हो जाते हैं उन्हें इस योजना से बाहरर दिया जाता है। इस आर्टिकल के माध्यम से आपको मनरेगा की पूरी जानकारी मिलने वाली है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि आप कैसे अपने जॉब कार्ड को देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

योजना का नाम मनरेगा योजना
शुरुआत2005
विभागग्रामीण विकास विभाग
लाभसाल में 100 दिन का रोजगार
पात्रताश्रमिक
आवेदन प्रक्रियाग्राम पंचायत द्वारा
आधिकारिक वेबसाइटnrega.nic.in

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मनरेगा योजना की शुरुआत 2005 में गरीब परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई थी। मनरेगा जॉब कार्ड परिवार के मुखिया को जारी किया जाता है एवं परिवार के सभी वयस्क सदस्यों को भी उसमें जोड़ा जाता हैं। जॉब कार्ड के होने से लाभार्थी को ग्राम पंचायत स्तर पर एक 100 दिन का गारंटी रोजगार दिया जाएगा। रोजगार न मिलने की स्थिति में लाभार्थी को बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा।

पहले मनरेगा के तहत एक ऑफलाइन जॉब कार्ड जारी किया जाता था लेकिन अब लाभार्थियों को जॉब कार्ड प्रदान करने के साथ ही ऑनलाइन पोर्टल पर अपडेट किया जाता है जिससे कोई भी लाभार्थी अपने जॉब कार्ड की जानकारी, हाजिरी, पेमेंट स्टेटस ऑनलाइन ही चेक कर सकता है।

Nrega Job Card List 2024

Nrega Job Card List आप ऑनलाइन घर बैठे देख सकते हैं और अपने जॉब कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। अगर हम पहले की बात करें तो पहले ऑफलाइन ही होता था लेकिन अभी सब कुछ ऑनलाइन हो गया है। अब आप अपने से ऑनलाइन पोर्टल पर अपने जॉब कार्ड देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं। यहाँ आपको Nrega Job Card List डाउनलोड करने का पूरा प्रोसेस बताया गया है। आप किसी भी राज्य से हैं, आप सभी राज्यों की लिस्ट यहाँ पर देख सकते हैं प्रोसेस एक ही रहेगा।

  • Nrega Job Card List देखने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी ब्राउज़र में MGNREGA लिखना है और अपने राज्य का नाम लिख देना है जैसे अगर आप मध्यप्रदेश से हैं तो आप लिखेंगे MGNREGA MP तो आपको MGNREGA लिखना है और इसके बाद अपने राज्य का नाम लिख देना है।
  • इसके बाद आपको पहली वेबसाइट पर क्लिक कर देना है ध्यान रहे वेबसाइट में nic.in लगा हो तो वो ऑफिसियल वेबसाइट होगी आपको इसी वेबसाइट पर क्लिक करना है।
  • अब इसके बाद आपको अपना जिला सेलेक्ट करना है। बाएँ तरफ आपको अपने राज्य के सभी जिले दिखेंगे यहाँ आपको अपने जिले पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अपने जिले के सभी ब्लाक दिखेंगे यहाँ से आपको अपने ब्लाक को सेलेक्ट कर लेना है।
  • इसके बाद आपको अपने ब्लाक में सभी गाँव की लिस्ट दिखेगी यहाँ से आपको अपने गाँव पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको Job Card/Registration वाले सेक्शन में 4.Job Card/Employment Register पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको यहाँ अपने गाँव के सभी जॉब कार्ड धारकों की लिस्ट मिल जाएगी यहाँ से आप लिस्ट में अपना नाम देख सकते है।

Free Sauchalay Yojana 2024

MGNREGA Job Card List 2024 State Wise

आपकी सुविधा के लिए हमने निचे सभी राज्यों का डायरेक्ट लिंक दे दिया है जिससे आप किसी भी राज्य से हों आप सिर्फ निचे एक क्लिक करके MGNREGA Job Card लिस्ट आसानी से देख सकते हैं। आपको निचे State Wise लिंक मिल जाएँगे जिससे आप अपने राज्य की MGNREGA Job Card लिस्ट आसानी से निकल सकते है।

क्र.नंराज्य का नामवेबसाइट लिंक
2अरुणाचल प्रदेशलिस्ट देखें
3असमलिस्ट देखें
4बिहारलिस्ट देखें
5चंडीगढ़लिस्ट देखें
6छत्तीसगढ़लिस्ट देखें
7दादरा और नगर हवेलीलिस्ट देखें
8दमन और दीवलिस्ट देखें
9गोवालिस्ट देखें
10गुजरातलिस्ट देखें
11हरियाणालिस्ट देखें
12हिमाचल प्रदेशलिस्ट देखें
13जम्मू और कश्मीरलिस्ट देखें
14झारखंडलिस्ट देखें
15कर्नाटकलिस्ट देखें
16केरललिस्ट देखें
17लक्षद्वीपलिस्ट देखें
18मध्य प्रदेशलिस्ट देखें
19महाराष्ट्रलिस्ट देखें
20मणिपुरलिस्ट देखें
21मेघालयलिस्ट देखें
22मिज़ोरमलिस्ट देखें
23नागालैंडलिस्ट देखें
24ओडिशालिस्ट देखें
25पुदुच्चेरीलिस्ट देखें
26पंजाबलिस्ट देखें
27राजस्थानलिस्ट देखें
28सिक्किमलिस्ट देखें
29तमिलनाडुलिस्ट देखें
30त्रिपुरालिस्ट देखें
31उत्तर प्रदेशलिस्ट देखें
32उत्तराखंडलिस्ट देखें
33पश्चिम बंगाललिस्ट देखें

About MGNREGA Job Card

मनरेगा योजना की शुरुआत भारत सरकार द्वारा 2005 में की गई थी जिसका प्रमुख उद्देश्य बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराना है। मनरेगा की वेबसाइट पर आप अपनी ग्राम पंचायत का मास्टर रोल चेक कर सकते हैं। आप यहाँ से चेक कर सकते हैं कि आपके गांव के किन किन लोगों के जॉब कार्ड बने हैं, और किन लोगों को इसका लाभ पहुंचा है। मनरेगा की वेबसाइट से आप अपनी ग्राम पंचायत में चल रहे सभी कामों की जानकारी ले सकते हैं।

PM Awas Yojana Registration

MGNREGA Job Card Benefits

  • MGNREGA Job Card से कई गरीब परिवारों को रोजगार मिलता है जिससे की वे अपनी आर्थिक स्थिति सुधार सके।
  • यदि आपका MGNREGA Job Card बना है तो आप सरकार से 365 में से 100 दिन रोजगार के लिए मांग कर सकते हैं।
  • इस योजना का लाभ ग्रामीण और शहरी लोग ले सकते हैं।
  • MGNREGA का मुख्य लक्ष्य भारत में बेरोजगारी खत्म करना है।

Nrega Job Card Eligibility

  • कोई भी जो भारतीय नागरिक है वो जॉब कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है।
  • आवेदनकर्ता की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • लाभार्थी का परिवार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करता हो।
  • आवेदनकर्ता एक कुशल श्रमिक होना चाहिए।

Nrega Job Card List 2024 Apply

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नरेगा जॉब कार्ड ऑनलाइन बना सकते हैं। इसके लिए आपको ऑफिशियल Umang एप्लीकेशन या वेबसाइट पर जाना होगा।

  • जॉब कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आपको उमंग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आप यहां पर मनरेगा लिखकर सर्च करेंगे तो आपके सामने मनरेगा जॉब कार्ड बनाने के लिए लिंक आ जाएगा।
  • यहां पर आपको नया जॉब कार्ड अप्लाई करने का ऑप्शन मिलता है। इसके साथ ही आप यहां से अपने जॉब कार्ड के स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं एवं अपने जॉब कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते हैं।
  • अगर आपको अपना नया जॉब कार्ड बनाना है तो आपको नई जॉब कार्ड के लिए आवेदन करना होगा।
  • इसके लिए आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आ जाएगा। यहां पर आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी सहित अपना एक फोटो अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद आपको जॉब कार्ड के लिए आवेदन करना है जॉब कार्ड बनने के बाद यहीं से आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।

Free Silai Machine Yojana

Nrega Payment Status

अगर आप भी जॉब कार्ड धारक हैं और आप अपना जॉब कार्ड पेमेंट चेक करना चाहते हैं तो आप MGNREGA की वेबसाइट से ही अपना पैसा चेक कर सकते हैं। साथ ही आप यह भी चेक कर सकते हैं कि आपका MGNREGA Job Card का पैसा किस बैंक खाते में जा रहा है जो लोग MGNREGA Job Card के अंतर्गत काम करते हैं उनको उनकी दिहाड़ी का पैसा नगद नहीं दिया जाता बल्कि उनके बैंक अकाउंट में DBT के माध्यम से ट्रान्सफर किया जाता है। आप नीचे दिए गए आसान से स्टेप्स को फोलो करके अपना MGNREGA Job Card Payment check कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको अपने राज्य के MGNREGA की वेबसाइट पर जाना है। आपको ऊपर लिस्ट दी गई है जहाँ से आप अपने राज्य की MGNREGA Job Card वेबसाइट पर जा सकते हैं। इसके बाद आपको अपना , जिला, ब्लॉक, पंचायत का चयन करना होगा। और प्रोसीड के बटन पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद आपको Job Card/Registration वाले सेक्शन में Job Card/Employment Register पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके गाँव में जितने भी जॉब कार्ड धारक होंगे उनकी लिस्ट आपके सामने खुल जाएगी आपको अपने नाम के ऊपर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपके कार्य की हाजिरी, प्रतिदिन मजदूरी, उपस्थिति के अनुसार देय राशि, कुल नगद भुगतान की पूरी जानकारी होगी। यहीं पर आप ये भी चेक कर सकते हैं कि आपका मनरेगा जॉब कार्ड का पैसा आपके किस बैंक खाते में जा रहा है और अगर आपको जॉब कार्ड में कोई भी सुधार कार्य करना है तो आपकी ग्राम पंचायत सरपंच/सेक्रेटरी सुधार कर सकते हैं।
  • इस प्रक्रिया को फॉलो करके आप अपने कार्य के भुगतान की जानकारी देख सकते हैं।

Mgnrega App Download

  • आपको बता दें कि आप मनरेगा के ऑफिसियल एप्प को भी डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको Janmanrega लिखकर सर्च करना है।
  • इसके बाद आपके सामने Janmanrega App आ जाएगा।
  • अब आपको इस अप्प को इनस्टॉल कर सकते हैं।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon